ऐलनाबाद शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह चरमराई, लगे रहते हैं बड़े-बड़े लंबे जाम 

नियमों की उड़ती है धज्जियां कब जागेगा नगर पालिका प्रशासन, ट्रैफिक पुलिस विभाग

ऐलनाबाद: ऐलनाबाद शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या दिन प्रतिदिन अपना विकराल रूप धारण करती जा रही है लोग घंटो जाम में फंसे रहते हैं इससे कई बार हादसे से भी हो जाते हैं,कई बार आपस में लड़ाई झगड़ा भी देखने को मिल रहा हैं,लेकिन नगर पालिका प्रशासन इस और बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है यह समाचार कई बार अख़बारों की सुर्खियों में भी रहा है,लेकिन पालिका प्रशासन ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की है जिससे लोगों में पालिका प्रशासन के विरुद्ध गहरा रोष गहराया हुआ है. जिला के उच्च अधिकारियों को चाहिए कि वह इस गंभीर समस्या को मध्य नजर रखते हुए उचित कार्रवाई कर ट्रैफिक जाम से लोगों को मुक्ति दिलवाले, ऐलनाबाद क्षेत्र में मुख्य मार्गों, चौराहो, गलियो मे बढ़ता मनमानी का अतिक्रमण, बन गया है पैदल चलने वालों के लिए एक बड़ी समस्या, जिस पर जल्द संबंधित विभागों को कार्यवाही करनी चाहिए। समय-समय पर संबंधित विभाग अतिक्रमण के लिए अभियान चलाते रहते हैं लेकिन अस्थाई और स्थाई अतिक्रमण दिन प्रतिदिन जितना हटाया जाता है उससे कई गुना बढ़ जाता है। प्रशासन को इस पर संज्ञान लेना चाहिए और शहर में हो रहे अतिक्रमण को हटवा कर आमजन को राहत प्रदान करवानी चाहिए। बाजार में पैदल चलने वाले पथ पर भी लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है और दुकानों के बाहर लगे टीनसेट व अस्थाई सामान से पूर्णतया गलियां , पैदल पथ, सड़क को जाम कर दिया जाता है, पक्की दुकानों के बाहर पक्के छज्जे होने के बावजूद भी पक्के छज्जे के आगे टीनसेट बेल्डिंग करवा दिए जाते हैं, इससे जो सही दुकानदार अपने पक्के छज्जे के नीचे सीमित जगह में अपना गुर्जर बसर करते हैं उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बाजार की संकरी छोटी गलियों को और ज्यादा मोटरसाइकिले लगाकर जाम कर दिया जाता है। कभी कोई अनहोनी होने पर तत्काल कार्रवाई भी नहीं की जा सकती। सरकारी नालो पर भी लोगों ने अस्थाई सामान रख रखा हैं, जिन नालो
की भी महिनो सफाई नहीं होती और आमजन को और बारिश के समय में नाले जाम होना और वातावरण दूषित होना जैसी समस्या उत्पन्न होती है। ऐलनाबाद शहर के पंचमुखी चौक, ममेरा चौक, देवीलाल चौक, गांधी चौक, तलवाड़ा चौक पर सारे, सारे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है . इसके बावजूद भी ऑटो और ठेले वालों ने आम सड़क तक को जाम कर रखा है।
जहां कोई ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था या पुलिस चौकी नहीं है। ऐलनाबाद का हृदय स्थल कहे जाने वाली चौधरी देवीलाल चौक एक छोटी सब्जी मंडी का रूप धारण करती जा रही है, यहां सब्जी वह फ्रूट की रेहरडियो ने अपना साम्राज्य स्थापित कर रखा है जिससे पूरे दिनजाम की स्थिति बनी रहती है नगर पालिका प्रशासन इस और बिल्कुल आंखें मूंदे हुए हैं,कई दफा तो जाम के कारण लोगों में लड़ाई- झगड़ा भी होते रहते हैं,लेकिन पालिका प्रशासन के अधिकारी अपने कानों में रुई डाल रखी है.
बारिस के मौसम में यहां नगर पालिका से लेकर गांधी चौक तक सड़के लबा- लब बरसाती पानी से भर जाती है जिससे लोग बहुत दुखी व परेशान होते हैं,कई दुकानों में भी पानी अंदर तक पहुंच जाता है जिससे उनको बहुत आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है . पालिका प्रशासन ने सड़क.का पुनर्निर्माण तो किया है लेकिन प्रशासन द्वारा करोड़ों रुपए लगाने का कोई फायदा नहीं हुआ. समस्या विकराल बनी हुई है.
, बारिश के समय मे तो बहुत बुरे हालात होते हैं।
चौधरी देवीलाल चौक में लगी हुई रेहडियो वालों द्वारा गली सड़ी सब्जियां इधर-उधर फेंक दी जाती हैं जिससे वातावरण प्रदूषित होता है. और यहां सडान्ध का माहौल बना रहता है.
ट्रैफिक पुलिस को भी गालियों, चौराहो, आम सड़कों पर आड़े, तिरछे खड़े वाहनों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करनी चाहिए। ट्रैफिक पुलिस भी बाजार का सर्वे दिन में बार-बार करें और एक दो ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी पंचमुखी चौक, देवीलाल चौक ममेरा चौक व तलवाड़ा चौक पर जरूर लगानी चाहिए। गलियों मे भी राउंड करने चाहिए और वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जिससे आमजन और व्यापारियों की दुकानों के सामने ही मोटरसाइकिल खड़ी कर दी जाती है, उनसे राहत मिलेगी और वाहन चालकों को भी सही ढंग से अनुशासनात्मक कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि यहां टिब्बी चौराहे से लेकर शुक्रदास जी की कुटिया तक बड़े-बड़े पत्थर सड़क पर लगा दिए गए हैं जिससे यहां बरसात के दिनों में चार-चार फीट सड़क पर भर जाता है दुकानदारों की दुकानदारी बिल्कुल चौपट हो जाती है यह बरसाती पानी कम से कम 24 से 48 घंटा तक यूं ही खड़ा रहता है, लोगों ने मांग की है कि यहां टिब्बी चौराहे से शुक्रदास जी की कुटिया नहर तक के पत्थर उखड़वा कर सड़क का पुनर्निर्माण किया जाए ताकि लोगों की यह गंभीर समस्या हल हो सके l

Leave A Reply

Your email address will not be published.