पटना: व्यापार संघ ने समाज में अलग-अलग क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 101 लोगों को राष्ट्रीय एक्सीलेंस अवार्ड 2025 से सम्मानित किया।
राजधानी पटना के धारामेंशन वैंकवट हॉल में व्यापार संघ की ओर से राष्ट्रीय एक्सीलेंस अवार्ड 2025 का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मनेजमेंट साउंटर्स ग्रुप ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन सूचना जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी, बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह, पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता शिवकुमार यादव,उपेंद्र प्रसाद अधिवक्ता श्रीमती बीना कुमारी जैसवाल, फिल्म अभिनेता कुणाल सिंह, समीर परिमल, सुषमा साहू ने किया । इस मौके पर व्यापार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव शंकर चौधरी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होने से व्यापारियों में एक अलग तरह का उत्साह बढ़ेगा और व्यापारियों को आकर्षित करना हमारा मुख्य उद्देश्य है।उन्होंने कहा कि सरकार जहां एक और व्यापारियों पर ध्यान नहीं देती है जिसके बाद व्यापारियों को एक होना पड़ा है और आने वाले समय में इस तरह कार्यक्रम होने से व्यापारियों में मजबूती होगी।इस मौके पर बिहार के प्रदेश अध्यक्ष आशीष सिंह ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम अपने बिहार में होना चाहिए
कार्यक्रम का संचालन बबली चंद्रा और गरिमा यादव ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुराग फिल्म के रंजीत महापात्र, भोजपुरी कलाकार माही खान, विमल पांडे, सुजीत सार्थक,पल्ल्वी गिरी, आदित्य मोहन दुबे, राहुल श्रीवास्तव के साथ हीं अमृता दीक्षित,प्रियंका रंजन, डॉ राकेश कुमार, प्रिया रंजन, डॉ विजेंद्र कुमार, अधिवक्ता राजीव रंजन समेत, मधुकर कुमार सिंह समेत कई अन्य लोग उपस्थित हुये ,जिन्हें मोमेंटो एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।रेडिया पार्टनर बजाओ रेडिओ को सम्मानित किया गया।

स्निग्धा श्रीवास्तव, खबरें जंक्शन न्यूज पोर्टल की संपादक एवं संचालक हैं और इसका मुख्य कार्यालय नोएडा, उत्तर प्रदेश में स्थित है। SNIGDHA SRIVASTAVA एक पत्रकार, लेखक है। मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश में ही इनका जन्म से लेकर स्कूल तक शिक्षा-दीक्षा हुई। स्निग्धा ने पूर्वांचल यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन और पोस्ट ग्रैजुएशन की शिक्षा प्राप्त की है। इसके बाद इन्होंने बीएचयू (बनारस हिन्दू यूनीवर्सिटी) पत्रकारित्रा की डिप्लोमा डिग्री ली है। जिसके बाद SNIGDHA SRIVASTAVA, नोएडा के कई न्युज पोर्टल में पिछले 10 सालों में कार्य किया है। वर्तमान समय में स्निग्धा खबरें जंक्शन न्यूज पोर्टल और यूटूब चैनल का संचालन कर रही है।
Prev Post