तेंदुए की सूचना पर पहुची टीम को मिली फिशिंग कैट

रिपोर्ट: ऋतु मोहन मीरापुर

मीरापुर।ग्राम कासमपुर खोला में तेंदुए की सूचना पर पहुची वन विभाग की टीम को मिली फिशिंग कैट तो वनकर्मियों ने किसानों को फिशिंग कैट प्रजाति की जानकारी देते हुए फिशिंग केट का रेक्सयू करते हुए उसको जंगल मे छोड़ा।
वनक्षेत्राधिकारी रविकांत चौधरी व उनकी टीम को ग्राम कासमपुर खोला के जंगल में तेंदुआ दिखाई देने की सूचना मिली तो मौके पर पहुची टीम ने देखा कि बड़ी संख्या में लोग एक खेत को घेर कर खड़े है। तथा कोई जीव जाल में फंसा हुआ है वन विभाग की टीम ने नजदीक जाकर देखा तो तेंदुआ नही फिशिंग कैट है। जो कि अभ्यारण्य क्षेत्र के अंदर किसान द्वारा खेत के चारो ओर किए गए कटीले तारो की फेंसिंग और जाल में फंस गई थी। वन विभाग की टीम ने लोगो को समझाया और कैट प्रजाति के अन्य जीवो के विषय में भी जानकारी दी, साथ ही फिशिंग कैट का रेस्क्यू करना भी ग्रामीणों को बताया और वन विभाग की टीम ने फिशिंग कैट का रेस्क्यू करके उसे गंगा के पास जंगल में छोड़ दिया। किसानों से वनक्षेत्राधिकारी रविकांत चौधरी ने किसानों से निवेदन किया गया कि वे अभ्यारण्य क्षेत्र में कटिले तार और बिजली के तारो से ताराबंदी न करे तथा साथ ही उन्होंने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के प्रावधानों से भी परिचित कराया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.