युवा संसद सत्र कार्यक्रम में नागोकी विद्यालय की टीम ने किया प्रथम स्थान हासिल
खंड स्तर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नागोकी ने मारी बाजी
ऐलनाबाद, 2 जनवरी : राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, गुरुग्राम के आदेशानुसार और जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान, डिंग के निर्देशानुसार, बड़ागुढ़ा खंड के विभिन्न विद्यालयों में हाल ही में आयोजित युवा संसद सत्र कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नागोकी और राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बप्प ने संयुक्त रूप से खंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जिला स्तर पर भाग लेने की तैयारी
विद्यालय प्रवक्ता डॉ. विनोद भट्टू ने बताया कि विजेता टीम अब जनवरी माह में होने वाले जिला स्तरीय युवा संसद सत्र कार्यक्रम में भाग लेगी। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियों और विचारों के साथ शानदार प्रदर्शन किया, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें खंड स्तर पर पहला स्थान मिला।
विद्यालय परिवार के लिए गर्व का क्षण
विद्यालय के प्राचार्य मिल्ख राज कंबोज ने विजेता टीम, समस्त स्टाफ सदस्यों और विशेष रूप से युवा संसद सत्र कार्यक्रम प्रभारी प्रवक्ता सरोज बाला एवं प्रवक्ता राजेंद्र प्रसाद गोदारा को बधाई दी और उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों में आत्मविश्वास के साथ-साथ सुनने, बोलने, पढ़ने और लिखने जैसे कौशलों का भी विकास करते हैं।
सरपंच प्रतिनिधि की शुभकामनाएं
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि गुरमीत सिंह ने विद्यार्थियों को जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा विद्यालयों में युवा संसद कार्यक्रम आयोजित करना एक सराहनीय पहल है, जो विद्यार्थियों के मानसिक, बौद्धिक, राजनीतिक और सामाजिक कौशलों का विकास करती है।
विद्यालय परिवार का समर्थन
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षकगण और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे, जिनमें शीशपाल स्वामी, मनप्रीत सिंह गिल, रणवीर सिंह गिल, जसवीर सिद्धू, डॉ. रविंद्र बिश्नोई, राजमल, पीटीआई सतवीर कौर, वरिष्ठ प्रवक्ता अशोक कंबोज, प्रवक्ता मनजिंदर कंबोज, राजेंद्र प्रसाद गोदारा, सरोज बाला, डॉ. विनोद भट्टू, चरण सिंह, एच.टी. श्यामा देवी, अध्यापक कश्मीर कंबोज, गगन कंबोज, चंदू राम और कीमती कृष्ण सहित विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित थे।