साइबर फ्रॉड के मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा शहर में साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दिए गए दिशा निर्देशों के तहत फरीदाबाद पुलिस लगातार साइबर जागरुकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है और साथ ही साइबर ठगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने साइबर फ्रॉड के एक और आरोपी को फरुखनगर, गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। इससे पहले इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें परमवीर, बृजेश और विकास शामिल हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी विकास कुमार (28), गाँव बीबीपुर छोटा, जिला सीकर, राजस्थान का रहने वाला है। आरोपी को साइबर फ्रॉड के मामले में थाना सेंट्रल द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

इस मामले में सेक्टर-37 निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि 7 जनवरी 2024 को उसके फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने स्वयं को Fedex का कर्मचारी बताते हुए कहा कि शिकायतकर्ता के आधार कार्ड पर ताइवान के लिए एक कोरियर भेजा गया है, जिसमें 200 ग्राम MDMA नामक नशीला पदार्थ था। अगर यह पार्सल शिकायतकर्ता का नहीं है, तो वह क्राइम ब्रांच मुम्बई जाकर इसकी रिपोर्ट दर्ज करवा सकता है। इसके बाद कॉल करने वाले ने कांफ्रेंस कॉल के जरिए एक कथित सब-इंस्पेक्टर से भी बात करवाई। ठग ने शिकायतकर्ता को उच्च अधिकारियों से संपर्क करवाने का दावा किया और धीरे-धीरे आरोपी ने शिकायतकर्ता से ₹31,76,246/- की धोखाधड़ी कर ली। इस पर साइबर थाना सेंट्रल में मामला दर्ज किया गया था।

साइबर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मारुति सुनील, निवासी गांव बुडान, थाना हमीरवास, जिला चुरू, राजस्थान को गिरफ्तार किया। आरोपी के खाते में साइबर फ्रॉड के ₹4,99,600/- आए थे और उसके बैंक खाते पर अन्य राज्यों से भी शिकायतें दर्ज हैं। आरोपी ने अपना बैंक खाता किसी व्यक्ति को ₹5000 में बेचा था, जिसमें से उसे ₹2500/- मिल चुके थे। आरोपी को अब पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि मामले की गहन पूछताछ की जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.