ऐलनाबाद, 27 फरवरी( एम पी भार्गव): ऐलनाबाद थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 6 ग्राम 70 मिलीग्राम हेरोइन बरामदगी मामले में सप्लायर को भी उधम सिंह चौक टिब्बी बस स्टैंड ऐलनाबाद क्षेत्र काबू कर लिया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए ऐलनाबाद थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सप्लायर आरोपी की पहचान सुशील कुमार उर्फ सुनील पुत्र काला सिंह निवासी तलवाड़ा झील,राजस्थान के रूप में हुई है । गौरतलब है कि 23 फरवरी 2023 को पुलिस ने ऐलनाबाद क्षेत्र से दीपक कुमार व सुमित कुमार को काबू कर उनके कब्जा से 6 ग्राम 70 मिलीग्राम हेरोइन बरामद कर जांच शुरू की थी । जांच के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया कि वे उक्त हेरोइन सुशील कुमार उर्फ सुनील निवासी तलवाड़ा झील, राजस्थान से लेकर आए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त लोगों के खिलाफ ऐलनाबाद थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । उन्होने बताया कि ऐलनाबाद थाना की पुलिस सप्लायर आरोपी को काबू करने के लिए लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन सप्लायर आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल भेजा गया है ।