झगड़े के मामले में लापरवाही बरतने वाला थाना प्रभारी निलंबित, पुलिस आयुक्त ने कार्रवाई के दिए आदेश

पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने सख्त निर्देश दिया हुआ है कि पीड़ितों की पुलिस थाने व चौकी में सुनवाई जरूर होनी चाहिए। शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाए और मुकदमा दर्ज होना चाहिए। पीड़ितों को चक्कर कटवाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इसके बावजूद कुछ चौकी व थाना प्रभारी आदेश पर अमल नहीं कर रहे हैं। ऐसे पुलिस आयुक्त के निशाने पर हैं।

फरीदाबाद। दो पक्षों के बीच हुई लड़ाई-झगड़े के एक मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में खेड़ी पुल थाना प्रभारी सुरेंद्र को निलंबित कर दिया गया है। बता दें, इससे पहले इसी मामले में संजय कालोनी पुलिस चौकी प्रभारी श्यामबीर खटाना को लाइन हाजिर किया जा चुका है और इस मामले के जांच अधिकारी एएसआई दिनेश कुमार को निलंबित कर दिया गया था। उस समय सुरेंद्र कुमार मुजेसर थाना प्रभारी था। कुछ दिन पहले उनका तबादला मुजेसर से खेड़ी पुल थाना प्रभारी के रूप में हुआ था।

संजय कॉलोनी पुलिस चौकी क्षेत्र में कुछ दिन पहले दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। एक पक्ष को काफी चोट लग गई थी। इस मामले की शिकायत पुलिस चौकी में की गई थी। चौकी में दोनों पक्षों को बुलाया गया, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।

पीड़ित पक्ष ने पुलिस आयुक्त से की शिकायत
जबकि उच्च अधिकारियों के आदेश है कि यदि किसी को अधिक चोट लग रही है तो पहले मुकदमा जरूर दर्ज किया जाए, लेकिन यहां ऐसा नहीं किया गया। एक पक्ष के लोग पुलिस आयुक्त के समक्ष पेश हो गए और बताया कि उन्हें इतनी चोट लगी है, इसके बावजूद मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। आरोप यह भी कि पुलिस आयुक्त से शिकायत करने के बाद उनके खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

मामले की जांच डीसीपी एनआईटी कुलदीप सिंह ने की
पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने मामले की जांच डीसीपी एनआईटी कुलदीप सिंह को सौंपी। जांच में चौकी प्रभारी श्यामबीर और एएसआई दिनेश की लापरवाही सामने आई। दोनों पर कार्रवाई के बाद यह जांच चल रही थी कि इसमें मुजेसर थाना प्रभारी की भी लापरवाही है या नहीं। अब जांच पूरी हुई और इनकी लापरवाही आई।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.