वरिष्ठ पत्रकार एवं उत्तर प्रदेश मुस्लिम राजपूत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कस्बा रमजानपुर स्थित हजरत गूंगे शाह रहमतुल्लाह की मजार पर पहुंचकर चादर चढ़ाई
उत्तर प्रदेश मुस्लिम राजपूत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष तथा वरिष्ठ पत्रकार हामिद अली खान राजपूत उर्फ मामू द्वारा जनपद के प्रसिद्ध ऐतिहासिक मेले में पहुंचकर हजरत गूंगे शाह रहमतुल्लाह के मजार पर चादर चढ़ाई और फूल और इत्र पेश किये इस अवसर पर भांजे इंतजार हुसैन पत्रकार ने सज्जादा नसीन अ फराद उर्फ छोटे मियां से मुलाकात की मियाँ ने साफा बांधकर दोनों मामू भांजे का सम्मान किया दरगाह में पहुंचकर हिंदुस्तान में अमन चैन की दुआ की यह मेला गत वर्षो की भांति लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है यह मेला हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है यहां जो मन्नत मांगी जाती है उसकी दुआ कबूल होती है मामू के अनुसार जब से छोटे मियां ने गद्दी संभाली है उसके बाद यहां पर काफी बदलाव देखने को मिला दरगाह पर लगातार लंगर होता रहता है इसमें हजरत अखलाक मियां का विशेष सहयोग रहता है जब आप इनसे मिलने के लिए देश विदेश के लोग आते हैं मेले में अस्थाई पुलिस चौकी पर मेला इंचार्ज कमलेश सिंह द्वारा पुलिस स्टाफ पार्किंग से लेकर अन्य व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दे रहा है रमजानपुर के ग्राम प्रधान एडवोकेट मुत्तलिब खाँ उर्फ भाईया ने मेले में अच्छी व्यवस्थाएं कर रखी हैं मेले में आज गाँव बहेटा डम्बर से भी चादर पेश की गई इस अवसर पर पूर्व एस आई निहाल उद्दीन अजमत अली एस आई वारिस अली खान अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे