हादसा देख कांप गई रूह: एक जिंदगी को बचाने के चक्कर में मामी-भांजी की मौत; गुरुद्वारा के लिए निकली थी घर से
Faridabad News फरीदाबाद में एक महिला को बचाने के चक्कर में मामी-भांजी ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। महिला ट्रेन की चपेट में आने वाली थी लेकिन ऐन वक्त पर दोनों ने उसे बचा लिया। लेकिन उन दोनों की जान चली गई। वहीं यह हादसा देखकर हर किसी की रूह कांप गई। घटना के बारे में विस्तार से जानने के लिए आगे पढ़िए।
फरीदाबाद। दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारा जाने के लिए निकली मामी-भांजी की न्यू टाउन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। परिवार की एक अन्य महिला को बचाने के प्रयास में यह घटना घटी। जीआरपी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं।
जवाहर कॉलोनी निवासी गुलशन कुमार की पत्नी उपासना और उनकी भांजी स्नेहा रविवार सुबह गुरुद्वारा घूमने के लिए घर से निकली थी। इनके साथ गुलशन कुमार की मां राजकुमारी, उपासना की मां व दो अन्य बच्चे भी साथ थे। उपासना व स्नेहा टिकट लेकर प्लेटफार्म नंबर दो की ओर लौट रही थी। उसी समय दोनों ने देखा कि राजकुमारी रेलवे लाइन पार कर रही है, जो की दिल्ली की ओर से आ रही एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ सकती है।
एक झटके में दोनों की हो गई मौत
पुलिस के अनुसार, राजकुमारी को एक तरफ करने के लिए दोनों प्लेटफार्म से नीचे उतर गई। उपासना और स्नेहा ने राजकुमारी को तो एक तरफ कर दिया, लेकिन दोनों ट्रेन की चपेट में आ गई। इससे दोनों की मौत हो गई। यह देखकर लोगों की भीड़ जुट गई।
पुलिस ने मामले की जांच की
राजकुमारी ने गुलशन को इस बारे में मोबाइल पर जानकारी दी। जानकारी मिलने पर गुलशन मौके पर पहुंच गए। उधर, थाना प्रभारी राजपाल सिंह, सब-इंस्पेक्टर चेतराम, सुभाष, संजय कुमार, हीरालाल व एएसआई सुदेश कुमारी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच की है।