ऐलनाबाद,13 फरवरी (एम पी भार्गव ): शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय डी. ए. वी. सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह ब्लूमिन्ग फ्लावर्स का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें नृत्य, नाटक, गायन एवं वाद्य यंत्रों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ शामिल रहीं।
पूरे विद्यालय प्रांगण में उल्लास और ऊर्जा का माहौल बना रहा। विद्यार्थियों की प्रतिभा, मेहनत और रचनात्मकता ने इस कार्यक्रम को अद्वितीय बना दिया। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके बाद मुख्य अतिथि डा. सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने सभा को संबोधित किया और छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के प्राचार्य वेद प्रिय गुप्ता ने अपनी प्रेरणादायक सम्बोधन से छात्रों का उत्साहवर्धन किया और विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों की जानकारी दी। मुख्य अतिथि ने डा. सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि छात्रों की यह ऊर्जा और प्रतिभा प्रशंसनीय है। शिक्षा के साथ-साथ इन गतिविधियों का विकास अत्यंत आवश्यक है। यह कार्यक्रम बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर सुजाता पारीक (प्राचार्य, नचिकेतन मॉडल स्कूल, ऐलनाबाद), संस्था के सह-संचालक वेदमित्र गुप्ता, डा वेदज्योति गुप्ता, हरीश पारीक, अमरजीत कौर, गगनदीप सिंह व अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।
विद्यालय परिवार ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, और छात्रों का आभार व्यक्त किया।