खैरथल (राजस्थान): आनंद नगर स्थित लिटिल फ्लावर किड्स एकेडमी में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः काल से ही स्कूल परिसर में विद्यार्थियों की देशभक्ति की भावना का अभिव्यक्तिकरण कार्यक्रम में देखने को मिला। इस अवसर पर डॉ. हरविंदर सिंह, एक फिजिशियन, ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान के साथ झंडे को सलामी देते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम के दौरान, विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें देशभक्ति के गीत, नृत्य और नाटक शामिल थे। बच्चों ने पूरी जोश और उत्साह के साथ मंच पर अपनी प्रस्तुतियां दी, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. प्रदीप मालिक ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की और इस आयोजन की अहमियत पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के महत्व को भी समझाया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य कविता ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को एक अच्छा नागरिक बनने और अपने कर्तव्यों को निभाने का संदेश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि देश की तरक्की में हम सबका योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है।
विद्यालय के डायरेक्टर लक्ष्मण दास ने कार्यक्रम के समापन पर समस्त अभिभावकों, अतिथियों और स्कूल स्टाफ का आभार व्यक्त किया और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया।