अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नारकोटिक्स विभाग की बैठक कर की गयी समीक्षा

मीरजापुर। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नारकोटिक्स विभाग की बैठक कर कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि नार्को को-आर्डिनेशन सेन्टर के क्रियान्वयन हेतु नशीली पदार्थो के तस्करी / दुरूपयोग को रोकने हेतु अभियान चलाकर प्रभावी करें। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थो के तरीकों/संदिग्ध व्यक्त्यिों/स्थलों को चिन्हित कर नियमानुसार आवश्यक प्रवर्तन कार्यवाई कर व्यापक प्रचा-प्रसार भी करायें। वन क्षेत्रों में या अन्य शहरी या ग्रामीण क्षेत्रों में अफीम/भॅंग आदि की अवैध खेती पर कडी निगरानी रखी जाए अवैध कारोबार करने वालों के विरूद्ध कडी कायघर््वाई की जाए। युवा पीढी में नशीली दवाओं व मादक पदार्थो के सेवन न करें इसके लिए उन पर आने वालु दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में जागरूक करने हेतु नशा विरोधी अभियान के तहत जागरूयकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी को

 

जिलाधिकारी ने ई0वी0एम0 गोदान का किया निरीक्षण

मीरजापुर।  जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत भिस्पुरी स्थित ई0वी0एम0 गोदान पहुॅच कर निरीक्षण किया। इस दौरान गोदाम के सीज गेट का निरीक्षण कर सीसी कैमरा के फुटेज को भी देखा गया। गोदाम पर उपस्थित सुरक्षा गार्ड रजिस्टर तथा उपस्थि पुलिस कर्मियों से सुरक्षा आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की गइ। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ला, सहायक निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.