ज़रा सी बारिश में खुल गई नगर पालिका की पोल, शहर की अधिकतर नाले की बराबर सड़क पर जलभराव

रामपुर। रामपुर की बरसात में नगर पालिका की पोल खुल गई,शहर में नाले नाली गंदगी और कीचड़ से भरी हुई है सिर्फ कागजों में झूटी सफाई हुई है। नगर पालिका अध्यक्ष सना खानम शहर की बिलकुल चिंता नहीं कर रही है चाहे शहर पूरा जलभराव से डूब जाए,जनता से दुरी बनाई हुई है लोगों के बिच से गायब है खैर थोड़ी देर की बारिश में शहर की सड़को पर जलभराव हो गया। शहर को जलभराव से मुक्ति तब तक नहीं मिल सकती है जब तक शहर के नालो की पुलिया और जगह जगह क्षेत्र के जल निकासी के मुख्य रास्ते को दुरुस्त नही किया जाएगा और हर जगह रास्ते का चौड़ा होना ज़रूरी है,एक तो शहर की अधिकतर सड़क बदहाल है।

उस पर यह जलभराव,नगर पालिका रोड नाला,जैल रोड,पक्का बाग़ पंखे वालान आदि मोहल्लों में जलभराव हुआ है,जहाँ लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,यदि नालियों और सीवर लाइनो को तलिझाड साफ सफाई समय रहते हो जाती तब जलभराव के कारण होने वाली दिक्कतें सामने न आती,जलभराव की मुक्ति के लिये हर जगह पुलिया का चौड़ीकरण होना ज़रूरी है क्योंकि इस क्षेत्र की जल निकासी का मुख्य रास्त एक यही है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.