रामपुर। आज दिनांक 16 नवम्बर 2024 को जिलाधिकारी रामपुर और पुलिस अधीक्षक रामपुर ने तहसील टाण्डा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की समस्याओं के शीघ्र, गुणवत्तापूर्ण एवं उचित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान प्रशासनिक और पुलिस विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। फरियादियों ने अपनी समस्याओं को खुलकर रखा, जिनमें प्रमुख रूप से राजस्व, कानून-व्यवस्था, और अन्य जनकल्याण संबंधित मुद्दे शामिल थे। अधिकारियों ने इन समस्याओं का तुरंत समाधान करने का आश्वासन दिया और संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान करना और शासन-प्रशासन के बीच संवाद को बेहतर बनाना है।