परिवहन मंत्री के सामने उठाई कोरोना काल में माफ किए चालान की समस्या

रामपुर से शामिल हुए बस यूनियन के जनरल सेक्रेटरी हरी किशन सिंह ' नीटू ' परिवहन मंत्री का स्वागत किया, लोगों को मिले सुरक्षित परिवहन सेवा : दया शंकर

रामपुर : बस एंड कार आपरेटर्स कन्फेडरेशन आफ इंडिया (बीओसीआइ) की लखनऊ में हुई बैठक में शामिल हुए मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री के सामने ट्रांसपोर्टरों ने अपनी समस्याएं रखीं। परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने सभी ऑपरेटर्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के एक प्रगतिशील प्रदेश है। आप यहां निवेश करें, ताकि लोगों को सुरक्षित परिवहन और आरामदायक सेवा मिल मिल सके प्रदेश सरकार आप सभी को व्यापार करने के लिए एक अच्छा विकल्प देगी। इस बैठक में देश भर से सदस्य बुलाए गए थे। रामपुर से शामिल हुए बस यूनियन के जनरल सेक्रेटरी हरी किशन सिंह नीटू ने कोरोना काल में माफ हुए चालान की समस्या उठाई। उन्होंने बैठक से लौटकर बताया कि प्रदेश सरकार ने कोरोना काल में वर्ष 2019 से 2021 तक हुए वाहनों के चालान माफ कर दिए थे, लेकिन इन्हें अभी तक विभागीय पोर्टल से हटाया नहीं गया है, जिसके कारण बस व कार आपरेटर्स को दिक्कत हो रही है। परिवहन मंत्री ने इस समस्या काे शीघ्र दूर कराने का आश्वासन दिया। इससे पहले उनके द्वारा परिवहन मंत्री का बुके देकर स्वागत भी किया गया। नीटू ने बताया कि बीओसीआइ इकलौती ट्रांसपोर्ट की राष्ट्रव्यापी संस्था है, जिसमें 20 हजार से अधिक सदस्य हैं। कार्यक्रम में परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह, बीओसीआइ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रसन्ना पाटवर्धन, चेयरमैन जगदेव सिंह खालसा आदि भी शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.