ग़ुस्ताखी माफ़ हरियाणा – पवन कुमार बंसल
तस्वीर बहुत कुछ बोलती है ..आज गुरूग्राम नगर निगम चुनाव के लिए मेयर पद कि उम्मीदवार राजरानी मल्होत्रा ने अपना नामांकन पत्र दाख़िल किया …
दाये से बायें केंद्रीय मन्त्री राव इंदरजीत गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा से बात कर रहे है …बीच में बैठी राजरानीं मल्हौत्रा और मन्त्री राव नरबीर सिंह ..समझे कुछ … इंदरजीत और नरबीर ने एक दूसरे की तरफ देखा तक नहीं …दोनो की राजनीतिक खेंचतान जग ज़ाहिर हैं …….पिछलें असेंबली चुनाव में इंदरजीत के विरोधं के चलते नरबीर को टिकट नहीं मिलीं थीं.. लेकिन नरबीर अमित शाह से टिकट ले आए