रामपुर की जनता ने पूरे देश को एक बड़ा संदेश दिया- जमाल सिद्दीकी
आज़म खाँ ने समाज को बांटने का काम किया : जमाल सिद्दीकी
रामपुर। रामपुर प्रवास के दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी मोर्चा के राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी फैसल मुमताज़ के मज़ार खुर्मा स्थित आवास पर पहुँचे और मोर्चा के रामपुर होने वाले अग्रिम कार्यक्रमों ” सूफ़ी संवाद”महाअभियान, ” शुक्रिया मोदी”और ” अल्पसंख्यक स्नेह संवाद”को लेकर चर्चा की । गौरतलब है कि जमाल सिद्दीकी अल्पसंख्यक “मोदी मित्र” महा सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में रामपुर आये थे।
फैसल मुमताज़ के आवास पर जाने से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने दरगाह खुर्मा शरीफ पर चादर पोशी व गुल पोशी की। सज्जाद नशी हाफ़िज़ सय्यद फहद मियां निज़ामी ने देश की तरक्की और अमनो अमान के लिए दुवा की , जमाल सिद्दीकी ने कहा कि हमे चाहिए के मजारों और खानकाओं से फैज़ हासिल करें। अगर हम सही तरह से बुजुर्गों को बात को मानेंगे तो हम सब एक कामयाब जिंदगी गुजार सकते हैं।
इस मौक़े पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा की रामपुर की जनता ने पूरे देश को एक बड़ा संदेश दिया की मुस्लिम समाज अब किसी पार्टी का गुलाम नही है। अब वह बदलाव चाहता है। आज़म ख़ान का नाम लिए बैगर कहा कि उन्होंने रामपुर को दाग़ लगाने का काम किया,समाज को बांटने की साजिश रची, रामपुर की जनता ने अच्छा इंसान समझ कर विधायक, सांसद और कैबिनेट मंत्री बनाया। लेकिन उन्होंने सत्ता का दुरुपयोग किया। रामपुर की जनता को भुला दिया, उनके एहसानो को भूला दिया। उनकी ज़मीनो पर क़ब्ज़ा किया। पुलिस को भैंस ढुंढने में लगा दिया।
अब मुस्लिम समाज विकास की राजनीति चाहता है। भाजपा किसी एक समाज की पार्टी नही। कार्यकर्ताओं की पार्टी है। गरीबों के कल्याण की पार्टी है। सभी जाती-वर्गों के लिए काम करती है।
इस मौक़े पर मोर्चे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस.एम.अकरम,”मोदी मित्र “लोकसभा प्रभारी एडवोकेट राऊफ अली,नदीम खाँ,आदित्य गुप्ता,दानिश शब्बीर,सुर्मिल सागर आदि मौजूद रहे।