मुजफ्फरनगर की जनता ने दबी जुबान में मीडिया से लगाई गुहार, SSP के नाम पर लोगों को फंसाने वाले से बचाओ सरकार,

 मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे जनता के बीच हाहाकार मची हुई है। दरअसल यहां अब एक बदमाश ने अवैध उगाही का काम शुरू किया है। बताया जा रहा कि वह बदमाश SSP के नाम पर गरीब लोगों को झूठे केस में फंसाने की धमकी देता है और कभी जेल भिजवाने की। ऐसा करके वह अवैध उगाही का काम करता है।
बताया जा रहा है लोगों को धमकाने वाला यह बदमाश मुजफ्फरनगर जिले का है जिसका नाम नवाज कुरेशी है। नवाज खालापार निवासी और वह अकसर लोगों को SSP का मुखबिर बता कर डराता धमकाता और अवैध उगाही करता है।
इतना ही नहीं अवैध उगाही के रूपयो से कप्तान साहब तक की सेवा करने की बातें भी करता है। कोई भी पीड़ित डर की वजह से शिकायत करने थाने चौकी नहीं पहुंचता। लोगों को जेब से मोबाइल निकालकर कहता है अभी SSP को फोन लगाता हूँ और तुझे अभी उठवाता हूँ।
आमजन में नवाब का खौफ है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.