उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां खुर्जा नगर कोतवाली इलाके के मोहल्ला खिरखानी में कब्रिस्तान के अंदर मंगलवार को धारदार हथियारों से गला रेतकर एक महिला की हत्या की गई। हत्या के बाद महिला का लहूलुहान शव कब्रिस्तान के अंदर पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अब इस मामले में गिरफ्तार किए गए महिला के कातिल प्रेमी अदनान का चौंकाने वाला कबूलनामा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अदनान को आसमां का कत्ल करने का कोई पछतावा नहीं है। इतना ही नहीं वह बड़ी बेशर्मी से कत्ल की पूरी कहानी सुना रहा है। हत्यारे आशिक ने कहा कि प्यार में धोखा देने पर गला रेत कर आसमां की हत्या की है। अदनान के शादीशुदा मृतका आसमां से अवैध संबंध थे। चरित्र पर शक करने के चलते अदनान ने गला रेत कर आसमां की बेरहमी से हत्या की है।
आरोपी अदनान ने कहा, मैं “खलनायक” फिल्म देखकर बल्लू बलराम बना हूं। प्यार और दोस्ती में धोखा देने वालों का कत्ल करने में कोई गुरेज नहीं। प्रेमिका ने धोखा दिया तो उसे मौत के घाट उतार दिया है और अगर घरवालों को किसी ने परेशान किया तो उसे बम से उड़ा दूंगा। मृतका पहले से शादीशुदा थी, लेकिन पहले पति को छोड़कर पिछले तीन साल से वह अदनान के साथ खुर्जा के कालिंद्री कुंज में रह रही थीं।
वहीं, पूरे मामले में जानकारी देते हुए खुर्जा के सीओ वरुण कुमार ने बताया कि आरोपी प्रेमिका के चरित्र पर शक करता था। इसी बात को लेकर उसने गला रेतकर महिला की हत्या कर दी गई। आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।