घर से सोने-चांदी के जेवरात चोरी की गुत्थी सुलझी, दो युवक गिरफ्तार  

गिरफ्तार किए गए युवकों की निशानदेही पर चोरीशुदा संपति बरामद 

ऐलनाबाद,14 फरवरी(एम पी भार्गव) जिला की रोड़ी थाना पुलिस ने गांव फग्गू में स्थित एक घर से सोने-चांदी के जेवरात चोरी की गुत्थी को सुलझाते हुए दो युवकों को काबू किया है ।इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए रोड़ी थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान बलकरण सिंह पुत्र भोला सिंह निवासी बीरुवालागुढ़ा व विपिन सिंह पुत्र दलबीर सिंह निवासी मौजूखेड़ा जिला सिरसा के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि बीती 19 जनवरी को किसी काम के सिलसिले में परिवार सहित बाहर गया हुआ था और शाम को वापस घर आकर देखा तो अल्मारी के लॉकर से सोने की सात अंगूठी,तीन सोने के टोपस,सोने की दो बालियों का सैट,तीन सोने के कोका सैट व एक सोने का टिक्का लॉकर से अज्ञात युवकों द्वारा चोरी
करना पाया गया । थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ रोड़ी थाना में चोरी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । उन्होंने बताया कि रोड़ी थाना की पुलिस टीम ने जांच के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरीशुदा संपति बरामद की गई । थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.