मंत्रियों के साथ चल रही बैठक हुई समाप्त, सीएम ने मंत्रियों को दिए हफ्ते में 2 दिन रात्रि विश्राम के निर्देश

  • रिपोर्ट: ज्ञानेश वर्मा

लखनऊ। 10 सीटों उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रभारी मंत्रियों से मुलाकात की और हर एक ग्रुप से अलग-अलग उनके क्षेत्र का हाल जाना। वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से सभी दसों ग्रुप को या निर्देश भी दिए गए की सबको अपने प्रभारी क्षेत्र में हफ्ते में दो दिन तक रात्रि विश्राम करनी है जब तक की चुनाव समाप्त न हो जाए।

वही मुख्यमंत्री की तरफ से सभी प्रभारी मंत्रियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि हर एक ग्रुप को कार्यकर्ताओं के साथ बात करनी है और सबसे ज्यादा फोकस बूथ को मजबूत करने में करना है।

बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने सभी मंत्रियों को अपने प्रभारी क्षेत्र में जब तक चुनाव समाप्त न हो जाएं दो दिन-रात्रि विश्राम के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री की तरफ से सभी प्रभारी मंत्रियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि हर एक ग्रुप को कार्यकर्ताओं के साथ बात करनी है और सबसे ज्यादा फोकस बूथ को मजबूत करने में करना है।

बता दें, लोकसभा चुनाव में सांसद बने 9 विधायकों की सीटों समेत सीसामऊ सीट पर उप चुनाव होना है। सपा विधायक के अयोग्य घोषित होने से सीसामऊ सीट रिक्त हुई है। जिन 9 सीटों पर उप चुनाव होने हैं, उनमें मिल्कीपुर, कटेहरी, फूलपुर, मझवां, गाजियाबाद सदर, मीरापुर, खैर और कुंदरकी शामिल हैं।

क्रम संख्या विधानसभा प्रभारी मंत्री (कैबिनेट) प्रभारी (राज्यमंत्री)
1 मीरापुर अनिल कुमार सोमेंद्र तोमर, केपी मलिक
2 कुंदरकी धर्मपाल सिंह जेपीएस राठौर, जसवंत सिंह और गुलाब देवी
3 गाजियाबाद सुनील शर्मा बृजेश सिंह, कपिलदेव अग्रवाल
4 खैर (एससी) लक्ष्मीनारायण चौधरी संदीप सिंह
5 करहल जयवीर सिंह, योगेंद्र उपाध्याय अजीत पाल सिंह
6 शीशामऊ सुरेश खन्ना नितिन अग्रवाल
7 फूलपुर राकेश सचान दयाशंकर सिंह
8 मिल्कीपुर (एससी) सूर्यप्रताप शाही मयंकेश्वर सिंह, गिरीश यादव और सतीश शर्मा
9 कटेहरी स्वतंत्र देव सिंह, संजय निषाद दयाशंकर सिंह
10 मझवां अनिल राजभर, आशीष पटेल रविंद्र जायसवाल, रामकेश निषाद

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.