रामपुर, जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने आगामी जुलाई माह में प्रस्तावित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में जिला वनाधिकारी राजीव कुमार से जानकारी प्राप्त की तथा शासन स्तर से आबंटित लक्ष्य के सापेक्ष सम्बन्धित अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थल चिन्हित किए जाएं जहाॅ वृहद स्तर पर एक साथ वृक्षारोपण किया जा सके ताकि उनकी देखभाल सम्भव हो सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी व्यक्तिगत रूचि दिखाते हुए वृक्षारोपण के कार्य को कराएं। इस वर्ष जनपद में शासन स्तर से 2523060 वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जो 27 विभागों के माध्यम से पूर्ण कराया जायेगा। इन 27 विभागों में वन विभाग 400000, पर्यावरण विभाग 59000, ग्राम विकास विभाग 1235000, राजस्व विभाग 104000, पंचायतीराज विभाग 126000, आवास विकास 6000, औद्योगिक विकास 7000, नगर विकास 23000, लोक निर्माण 14000, जल शक्ति विभाग 15000, रेशम विभाग 21000, कृषि विभाग 247000, पशुपालन विभाग 6000, सहकारिता विभाग 5600, उद्योग विभाग 11000, ऊर्जा विभाग 4480, माध्यमिक शिक्षा 8000, बेसिक शिक्षा 12000, प्राविधिक शिक्षा 5000, उच्च शिक्षा 20000, श्रम विभाग 3600, स्वास्थ्य विभाग 9000, परिवहन विभाग 3400, रेलवे विभाग 11000, रक्षा विभाग 6000, उद्यान विभाग 153000 एवं गृह विभाग को 7980 का लक्ष्य निर्धारित है। इस दौरान जनपद में जल संरक्षण की दिशा में कराए गए कार्यों के बारे में भी जिलाधिकारी ने समीक्षा की। इस अवसर पर डीसी मनरेगा मंशा राम यादव, जिला वनाधिकारी राजीव कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।