कलेक्ट्रेट सभागार में तृतीय जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

रामपुर: 10 मार्च  को कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को तृतीय जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं और उनमें होने वाली मौतों व घायलों की संख्या को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए:

नेशनल हाईवे पर ई-रिक्शा प्रतिबंधित – ई-रिक्शाओं के कारण हाईवे पर दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है, इसलिए इनके आवागमन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया गया।
अवयस्कों द्वारा ई-रिक्शा संचालन पर रोक – शहर में बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ई-रिक्शा चलाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा – पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिया गया कि बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल न दिया जाए।
पुलिस उपमहानिरीक्षक ने किया पैदल गश्त, त्योहारों पर शांति बनाए रखने की अपील
10 मार्च 2025: पुलिस उपमहानिरीक्षक, मुरादाबाद परिक्षेत्र ने सोमवार को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, रामपुर के साथ शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त की।

गश्त के दौरान उन्होंने आम जनता से संवाद कर आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक और अन्य पुलिस बल भी मौजूद रहा।

पुलिस प्रशासन ने अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था और सुरक्षा उपायों को लेकर आवश्यक रणनीति तैयार की, ताकि आगामी त्योहारों के दौरान शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.