मिर्जापुर: आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज विसुंदरपुर के कार्यवाहक प्रधानाचार्य को प्रबंधन समिति ने भ्रष्टाचार व गमन के आरोप में किया बर्खास्त

मिर्जापुर- आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज भी सुंदरपुर के कैंप कार्यालय . डंकीनगंज में रविवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया इस दौरान प्रबंध समिति के अध्यक्ष रविंद्र सिंह पटेल ने बताया कि विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य जयप्रकाश सरोज को छात्र निधि, विद्यालय परिसंपत्तियों व सांसद/विधायक निधि से करीब 83 लाख 29 हज़ार 992 रुपये के गमन के आरोप में 3 अप्रैल 2023 को निलंबित किया गया था। जिससे ये हाइकोर्ट चले गए और हाइकोर्ट के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा टीम गठित कर जांच किया गया। जिसमें सभी आरोप सच साबित हुए और अंततः 16 फरवरी 2024 शुक्रवार को प्रबंध समिति द्वारा इन्हें भ्रष्टाचार व गमन के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि आरोपी प्रधानाचार्य जय प्रकाश सरोज 100 दिन की जेल की हवा भी खा चुके हैं और हतास होकर इन्होंने प्रबंधन समिति के 6 लोगों पर एससी एसटी का मुकदमा भी दर्ज कराया है। जो कि निराधार है। क्योंकि इसकी विवेचना सीओ ने किया और उन्होंने अभी तक चार्जशीट भी नही लगाया। प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने कहा कि बर्खास्त आरोपी प्रधानाचार्य हतास होकर कोई भी कदम उठा सकते हैं जिससे प्रबंध समिति का कोई लेना देना नही होगा। इस दौरान उन्होंने शासन से जानोमाल की गुहार भी लगाया। इस अवसर पर प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष श्यामधर पांडेय व उपप्रबंधक हौशिला प्रसाद तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.