जिला से निकल रहे हाईवे फरीदाबाद को देंगे विकास के नए पंख

फरीदाबाद: रीदाबाद जिला से गुजरने वाले नए राष्ट्रीय राजमार्ग, जैसे दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे और जेवर इंटरनेशनल ग्रीन हाईवे, क्षेत्र में विकास को गति प्रदान करने में सहायक होंगे। डीसी विक्रम सिंह ने गुरुवार को इन हाईवे का निरीक्षण करते हुए कहा कि ये सड़कें बेहतर कनेक्टिविटी का साधन बनेंगी और जिले के विकास को आगे बढ़ाएंगी। उन्होंने अधिकारियों को यातायात व्यवस्था और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए।

सर्विस रोड पर अतिक्रमण हटाने के आदेश
निरीक्षण के दौरान डीसी विक्रम सिंह ने हाईवे और सर्विस लेन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए और सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही। साथ ही, उन्होंने नेशनल हाईवे अथॉरिटी को दुर्घटनाओं से बचाव के लिए आवश्यक स्थानों पर ब्रेकर लगाने के निर्देश दिए।

जेवर इंटरनेशनल ग्रीन हाईवे की योजना
डीसी ने बताया कि फरीदाबाद सेक्टर-65 से शुरू होकर यमुना एक्सप्रेसवे तक जाने वाला जेवर इंटरनेशनल ग्रीन हाईवे फरीदाबाद के निवासियों को सीधी पहुंच प्रदान करेगा। इस 31 किलोमीटर के सिक्स-लेन हाईवे में 23 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा में होगा, और इससे जेवर एयरपोर्ट तक आवागमन आसान हो जाएगा।

उपस्थित अधिकारी
इस मौके पर एडीसी विश्राम कुमार मीणा, नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट डायरेक्टर धीरज सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने निरीक्षण में डीसी का साथ दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.