ऐलनाबाद के शिव नंदीशाला में चारा गोदाम नंबर 2 का भूमि पूजन किया गया

ऐलनाबाद,1 मार्च( एम पी भार्गव) शहर के शेरावाली ढाणी रोड स्थित शिव नंदीशाला मैं आज 150×60 चारा गोदाम नंबर दो का भूमि पूजन श्री श्री 108 महंत भरत मुनि जी उदासीन द्वारा किया गया इस अवसर पर ऐलनाबाद क्षेत्र के चारों दिशाओं के बुजुर्गो द्वारा भूमि पूजन व शिलान्यास मैं सहयोग किया गया. इस इस अवसर पर गांव किशनपुरा से देवीराम बेनीवाल, रामसिंह गोदारा,गांव मिठनपुरा से वेद पुनियां व गौशाला कमेटी के सदस्य, ढाणी लखजी से सुरजाराम सिहाग दयाराम कस्वा उमेदपुरा,रामप्रताप कस्वा, पालसिहं ढाणी बचनसिहं, देवीलाल ढुकीया,गगां सिंह ठाकुर, रविन्द्र कुमार लढ़ा,ओ पी पारीक के अलावा जनपद के काफी लोग मौजूद थे.
शिव नंदी शाला के प्रधान रूप राम जयपाल ने शहर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से इस चार गोदाम में बढ़ चढ़कर तन मन धन से सहयोग देने की अपील की है.
उन्होंने कहा कि बिना सहयोग के कोई भी कार्य पूरा नहीं होता अतः मेरी सभी धार्मिक प्रवृत्ति के लोगों से आग्रह है कि वह शिव नंदी शाला में आर्थिक सहयोग देकर पुण्य के भागी बने.

Leave A Reply

Your email address will not be published.