हर्षोल्लास के साथ नगर में निकाली गई माँ दुर्गे की भव्य सवारी, यहां देखें मनमोहक तस्वीरें…

दो दर्जन से अधिक झांकियां और काली अखाड़े के कलाकार लोगों के बीच रहे आकर्षण का केंद्र

सिकंदराबाद। माँ दुर्गा मंडल के तत्वाधान में माँ दुर्गे की भव्य सवारी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ नगर के मुख्य बाजारों और मार्गो से होकर ढोल, बैंड बाजों और मां काली के अखाड़े और मनोहारी झांकियों के साथ निकाली गई।

मां दुर्गे की भव्य सवारी में गणेश प्रतिमा के समक्ष आरती कर शोभायात्रा का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष विकास चौहान, मां दुर्गा मंडल के चैयरमेन मुकेश शर्मा व अरविंद दीक्षित ने किया।

इस मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। मां दुर्गे की भव्य सवारी में मां दुर्गा मंडल ने 66 आइटम का समावेश किया।

शोभा यात्रा रोशन लाल मित्तल की धर्मशाला से सोमवार की रात्रि 10 बजे निकाली गई। शोभा यात्रा दनकौर तिराहे से होते हुए नगर के मुख्य बाजार विजयद्वार, चौधरीवाड़ा, वैदवाड़ा, बड़ाबाजार, हनुमान चौक से होते हुए कबाड़ी बाजार स्थित मंदिर भजनलाल पर सम्पन्न हुई।

शोभायात्रा को देखने को नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोग भारी संख्या में नगर में मौजूद रहे। देवी के भक्त बैंडबाजों की धुन पर थिरकते नजर आए और भक्तों ने डीजे पर डांस और खूब नाच नाच कर आनंद लिया। नगर के मुख्य बाजारों में शोभायात्रा का जोरदार स्वागत किया गया।


मां दुर्गे की सवारी में सर्वप्रथम भगवान गणेश की झांकी रही।

शोभायात्रा में बैंडबाजे, शहनाई, तरह-तरह की झांकी, मां काली के अखाड़े, उज्जैन महाकाल की झांकी कीर्तन मंडली, चांमड मैया की झांकी, मेहंदीपुर बालाजी, रावण द्वारा

शिव स्त्रोत, झांकी शबरी के बेर, बेल के सींग पर कृष्ण जी, लवकुश की झांकी, बगुले के मुंह में कृष्णजी, तीन देवियों की झांकी, सालासर दरबार की झांकी, खाटू श्याम दरबार की झांकी, परशुराम की झांकी सहित अन्य झांकियों के साथ साथ माता महारानी का भवन जिस पर मां शेरावाली विराजमान रहीं।

शोभायात्रा के दौरान मेहंदीपुर बालाजी व सालासर का दरबार और उज्जैन के महाकाल की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।

शोभायात्रा में महाकाली के अखाड़ों पर युवक तलवारबाजी से करतब दिखाते नजर आए।

शोभायात्रा के अंत में मेवा का प्रसाद और हलवा चने का प्रसाद वितरण किया गया। शोभा यात्रा के दौरान पुलिस व्यवस्था भी संतोषजनक रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.