तिजारा विधानसभा के लिए सरकार ने खोले विकास के द्वार, महंत श्री बालक नाथ योगी ने राजस्थान सरकार का व्यक्त किया आभार

तिजारा: राजस्थान बजट 2025 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तिजारा विधायक महंत श्री बालक नाथ योगी जी ने इसे अभूतपूर्व और प्रत्येक वर्ग के लिए राहत भरा बजट बताया। उन्होंने तिजारा विधानसभा के लिए की गई घोषणाओं पर सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता की उम्मीदों से बढ़कर सरकार ने क्षेत्र के विकास के लिए बड़े कदम उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि अलवर-भिवाड़ी मेगा हाईवे, किशनगढ़बास-कोटकासिम हाईवे (वाया भिंडूसी, गहनकर, गोठड़ा) के चौड़ाईकरण और सुदृढ़ीकरण से क्षेत्रवासियों को बड़ा लाभ मिलेगा। इसके अलावा शेरपुर-गैलपुर (वाया जोड़ियां), खैरथल-शेखपुर, तीतरका-बाघोड़ा आदि सड़कों की घोषणा भी क्षेत्र के विकास में सहायक होगी।

तिजारा के लिए विशेष घोषणाएं:
🔹 तिजारा कन्या महाविद्यालय
🔹 टपूकड़ा में नवीन कृषि उपज मंडी
🔹 भिवाड़ी पॉलिटेक्निक कॉलेज व आईटीआई में नवीन ट्रेड
🔹 स्मार्ट सिटी योजना की तर्ज पर ग्रीन और क्लीन ईको सिटी का विकास

जिला स्तरीय प्रमुख घोषणाएं:
✅ जिला एवं सेशन न्यायालय
✅ महाविद्यालय स्तरीय बालिका छात्रावास
✅ नवीन साइबर पुलिस थाना
✅ नवीन जिला कारागृह
✅ विद्यालय स्तरीय सावित्रीबाई फुले छात्रावास

इसके अतिरिक्त 10 करोड़ रुपए तिजारा विधानसभा के नॉन-पेंचबल सड़कों के लिए स्वीकृत किए गए हैं।

महंत बालक नाथ योगी जी ने कहा कि इस बजट से तिजारा विधानसभा को बहुत कुछ प्राप्त हुआ है और यह क्षेत्र के चहुंमुखी विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने तिजारा की जनता की ओर से सरकार का विशेष आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.