हरियाणा प्रदेश के यात्रियों को होली पर सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, घोषणा सुनते ही लोगों में दोड़ी खुशी की लहर

हरियाणा प्रदेश की यात्रियों को सरकार ने होली के अवसर पर बड़ा तोहफा दिया है। आपको बता दें कि किसान आंदोलन के चलते पिछले काफी समय से हरियाणा रोडवेज की बस सर्विस पंजाब राज्य के लिए बंद कर दी गई थी।

अब एक बार फिर रोडवेज विभाग होली के अवसर पर हरियाणा से पंजाब के बीच रोडवेज बस सर्विस को शुरू करने जा रहा है। इससे उन यात्रियों को सफर करने में आसानी होगी जो हरियाणा से पंजाब राज्य के लिए रोडवेज बस में सफर करते थे। पिछले काफी समय से इन यात्रियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। आपको बता दें कि किसान आंदोलन के चलते काफी रास्ते बंद कर दिए गए थे जिसका असर हरियाणा रोडवेज पर भी पड़ा था।

किसान आंदोलन के कारण हरियाणा प्रदेश के फतेहाबाद जिले के डिपो की 23 रोडवेज बसें पिछले काफी समय से पंजाब नहीं जा पा रही थी। अब एक बार फिर रोडवेज विभाग ने इन बसों को शुरू करने की घोषणा की है। इस कड़ी में रोडवेज विभाग पटियाला, मानसा व सरदूलगढ़ के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू करने जा रहा है।

42 दिन नाकेबंदी के चलते रोडवेज विभाग उठा चुका है भारी नुकसान
हरियाणा प्रदेश में किसानों द्वारा दिल्ली कुच के चलते पिछले लगभग 42 दिनों से प्रशासन ने नाकेबंदी कर रखी थी। इस नाकेबंदी के चलते हरियाणा से पंजाब जाने वाली सभी रोडवेज बसों को रोडवेज विभाग ने रोक दिया था।

जिसके चलते रोडवेज विभाग को भारी नुकसान उठाना पड़ा। हरियाणा प्रदेश के फतेहाबाद जिले के डिपो इंचार्ज राम सिंह ने बताया कि रोडवेज विभाग ने इस दौरान करोड़ों रुपए का नुकसान उठाया है। अब एक बार फिर नाकेबंदी खोलने के बाद मंगलवार तक सभी रोडवेज बसों को पंजाब राज्य के लिए रवाना कर दिया जाएगा। जिससे यात्रियों को सुविधाएं मिलने के साथ-साथ रोडवेज विभाग को भी नुकसान में कमी होगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.