तिजारा, 21 मार्च 2025। बाबा मोहनराम काली खोली ट्रस्ट, मिलकपुर गुर्जर के अध्यक्ष अमर भगत को श्री मौनी बाबा गौशाला एवं आश्रम सूरजमुखी की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गौशाला प्रबंधन समिति ने आभार पत्र सौंपा तथा गौमाता की प्रतिमा और चुनरी अर्पित कर सम्मान व्यक्त किया।
गौसेवा में ट्रस्ट का योगदान
गौशाला के सचिव देशपाल यादव ने बताया कि बाबा मोहनराम ट्रस्ट द्वारा गौसेवा महातीर्थ में समय-समय पर सहयोग दिया जाता रहा है। इस बार होली मेले के दौरान ट्रस्ट ने चुग्गा और प्रसाद के रूप में आठ ट्रैक्टर दान किया, जिससे गौशाला के गौवंशों के चारे की व्यवस्था में सहायता मिलेगी।
गौशाला समिति ने जताया आभार
गौशाला प्रबंधन समिति ने कहा कि इस सहयोग से गौवंशों को पौष्टिक पशु आहार उपलब्ध हो सकेगा, जिसकी उन्हें अत्यधिक आवश्यकता थी।
सम्मान समारोह में गणमान्यजन रहे उपस्थित
इस अवसर पर अध्यक्ष तेजपाल नागर, उपाध्यक्ष बने सिंह भिदूड़ी, देशपाल यादव, यशपाल आचार्य, महीपाल दायमा, कृष्ण कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
👉 गौसेवा के प्रति इस समर्पण और योगदान की सभी ने सराहना की, जिससे गौशाला प्रबंधन को महत्वपूर्ण सहायता प्राप्त हुई।