अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट का चौथा दिन भी बारिश में धुला, नोएडा में सुबह से बारिश जारी, मैदान पर पानी भरा
ग्रेटर नोएडा: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा में चल रहे क्रिकेट टेस्ट मैच का चौथा दिन भी बारिश के कारण शुरू नहीं हो सका। गुरुवार सुबह से नोएडा और एनसीआर के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते सिटी सेंटर स्टेडियम के मैदान पर पानी भर गया है।
बरसात के चलते अंपायर्स ने चौथे दिन के खेल को रद्द करने का निर्णय लिया है। लगातार बारिश की वजह से मैदान की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि खेल को शुरू करना संभव नहीं हो पा रहा है। अधिकारियों ने फिलहाल मैच की आगामी स्थिति पर कोई नई जानकारी नहीं दी है और खिलाड़ियों को मैदान पर जाने से रोक दिया गया है।