प्रथम विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

गोठड़ा के  शांति देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवयुवक मंडल , श्री श्याम सेवा समिति व समस्त ग्रामवासी गोठड़ा , तिजारा की ओर से प्रथम विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
संयोजक रक्तवीर रामनिवास यादव समाजसेवी ने बताया कि गोठड़ा में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
विद्यालय छात्रा श्रद्धा ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया और प्रिंसिपल रेनू जैन , सरपंच रघुवीर यादव , समाज सेवी पवन यादव , इंदर सिंह दहिया , भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव आदि मौजूद रहे।
डॉक्टर तरुण यादव के नेतृत्व में अलवर सरकारी अस्पताल से पधारी ब्लड बैंक टीम के द्वारा 64 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। सभी रक्तदाताओं को माला पहनाकर , स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
शिविर में महिलाओं द्वारा भी रक्तदान किया गया।
रक्तवीर रामनिवास समाजसेवी नवी बार रक्तदान शिविर के संयोजक रहे।
गांव वासियों की ओर से सरपंच रघुवीर यादव को धन्यवाद दिया गया जिनके द्वारा रक्तदान शिविर की सभी व्यवस्थाएं की गई।
पवन यादव , नवीन यादव , तरुण यादव , मोहित यादव , सुरेश चंद , अजय कुमार , नरेश गुप्ता आदि ने शिविर की व्यवस्था को संभाला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.