जबरन किसान को किया हवालात में बंद, तहसील टीम की सख्ती से किसान को आया हार्ट अटैक
भारतीय किसान यूनियन ने जताई नाराज़गी
रामपुर के मुस्तुफा ग्राम चमरोआ के एक किसान पर बैंक का 1 लाख 60 हजार रुपये का कर्जा था। आज सुबह तहसील की टीम गांव पहुंची और किसान को पकड़ लिया। किसान ने 40 हजार रुपये देने की पेशकश की, लेकिन टीम ने 50 हजार रुपये की मांग की। किसान के पास 50 हजार रुपये न होने के कारण उसे तहसील ले जाया गया और हवालात में बंद कर दिया। हवालात में ही किसान को हार्ट अटैक आ गया। इस घटना के बाद भारतीय किसान यूनियन के नेता हसीब अहमद ज़िला अस्पताल पहुंचे और अपनी नाराज़गी जाहिर की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम, सीओ को भी मौके पर बुला लिया गया। उनका कहना था कि बड़े किसानों पर प्रशासन नही जाता है छोटे किसानो को पकड़ते है।