लखनऊ। पुलिस कस्टडी में रहस्यमयी हालात में हुई मोहित पांडे की मौत के बाद उसके परिवार को प्रशासन की ओर से आर्थिक सहायता मिली है। बीकेटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक योगेश शुक्ला ने मोहित के परिजनों के घर जाकर 10 लाख रुपये का चेक सौंपा और मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद परिवार की ओर से उठाई गई मांगों को प्राथमिकता दी।
मोहित पांडे की मौत के बाद परिवार ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई थी। प्रशासन द्वारा दी गई इस सहायता में 10 लाख रुपये के अलावा बच्चों की शिक्षा और आवास की सुविधा भी शामिल है। इस घटना को लेकर शासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का संज्ञान लिया है और रहस्यमयी मौत का पर्दाफाश करने के लिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। इस दुखद घड़ी में परिवार को सांत्वना देने के लिए विधायक योगेश शुक्ला ने कहा कि प्रशासन उनके साथ खड़ा है और न्याय की दिशा में हर संभव कदम उठाया जाएगा।
मोहित पांडे के परिवार से मिले मुख्यमंत्री योगी, 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन
पुलिस हिरासत में हुई मोहित पांडे की रहस्यमयी मौत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोहित के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें न्याय का आश्वासन दिया। इस मुलाकात में मुख्यमंत्री ने मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का वादा किया और कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और यह भरोसा दिलाया कि मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। परिवार को न्याय दिलाने के लिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी दिए गए हैं।