थाना बिसौली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम फिरोजपुर में कथित लूट की फर्जी घटना का 5 घंटे में अनावरण

बिसौली।  5 अक्टूबर 2024: थाना बिसौली क्षेत्र के ग्राम फिरोजपुर में कथित लूट की घटना की सूचना देने के मात्र 5 घंटे के भीतर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए इसे फर्जी करार दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के.के. सरोज, और अन्य पुलिस अधिकारियों की टीम द्वारा यह मामला सुलझाया गया।

वादी रुपेश मिश्रा पुत्र रामनिवास मिश्रा ने पुलिस को सूचना दी थी कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी पुत्रवधू साधना उर्फ भावना पत्नी प्रदीप मिश्रा के साथ मारपीट की और उनके घर से सोने-चांदी के आभूषण और ₹2.5 लाख नकद लूट लिए। आरोप था कि हमलावर तमंचा दिखाते हुए मौके से फरार हो गए। इस सूचना के आधार पर थाना बिसौली में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया और आस-पास के लोगों से पूछताछ की गई। जांच के दौरान वादी और उसके परिजनों द्वारा दिए गए बयानों में कई विरोधाभास पाए गए, जिससे पुलिस को संदेह हुआ।

जब रुपेश मिश्रा, उसकी पुत्रवधू साधना उर्फ भावना, और अन्य परिजनों से अलग-अलग गहन पूछताछ की गई, तो यह स्पष्ट हो गया कि लूट की घटना झूठी थी। वादी द्वारा बनाई गई कहानी फर्जी पाई गई और लूट में बताए गए सोने-चांदी के आभूषण और नकदी घर के भीतर से ही बरामद कर लिए गए।

पुलिस द्वारा इस फर्जी मामले का मात्र 5 घंटे में अनावरण करना एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि ऐसे मामलों में सख्ती से कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी कानून का दुरुपयोग नहीं करने दिया जाएगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.