गाजियाबाद: अगस्त को मा.सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समस्त वंचित समाज के हक मे वर्गीकरण का जो फैसला आया है समस्त वाल्मीकि व वंचित समाज इस फैसले का स्वागत करता है। पर जब से ये फैसला आया है।
वाल्मीकि समाज सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान किया है। तो वही चंद्रशेखर आजाद के दृष्टिकोण और उनके द्वारा किए जा रहे बयानों का विरोध कर रहे हैं।चंद्रशेखर आजाद ने हाल ही में कुछ बयान दिए थे जो वाल्मीकि समाज के लोगों को अपमानजनक लगे थे।जिसके कारण वाल्मीकि समाज ने उनका विरोध करने का फैसला किया है।जब से अपने आप को बहुजन नेता बताने वाले लोगो को ज्यादा परेशानी हो रही है और वो खुलेआम DSC समाज का विरोध कर रहे है।
कार्यकर्ताओं ने विरोध करते करते आवेश मे भारत बन्द का एलान भी कर दिया जोकि बिल्कुल विफल रहा विरोध कर रहे लोग भारत तो क्या एक गली तक बन्द नही कर पाये।लेकिन इस पूरे प्रकरण मे इन नकली बहुजन नेताओ का असली चेहरा सामने आ गया है तो वही चंद्रशेखर आजाद के इशारे पर उसके कार्यकर्ताओं ने वाल्मीकि समाज के विरोध कर रहे रॉयल वाल्मीकि आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष आकाश चंदेल व उनके कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला किया।आठ लोगों को गंभीर चोटे आई है। समस्त वाल्मीकि व वंचित समाज के लोग जानलेवा हमले की निंदा कर गाजियाबाद कोतवाली का घेराव किया।