पूर्वी हल्के में स्पोर्ट्स कंपलेक्स का सपना अधूरा, दिनेश बस्सी ने सरकार से की काम पूरा करवाने की मांग
अमृतसर: अमृतसर के पूर्वी हल्के स्थित वेरका इलाके में स्पोर्ट्स कंपलेक्स बनाने का सपना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन दिनेश बस्सी ने देखा था और इसे पास भी करवाया, लेकिन उनके पद से हटते ही इस प्रोजेक्ट का काम भी ठप कर दिया गया। अब दिनेश बस्सी ने मांग की है कि सरकार इस काम को जल्द से जल्द पूरा करवाए, भले ही कोई और इसका श्रेय ले। उन्होंने कहा कि उन्हें नाम की नहीं, बल्कि लोगों को सुविधाओं की जरूरत है।
बस्सी ने यह बात जत्थेदार बाबा इंदर सिंह जी की याद में आयोजित डे एंड नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही। उन्होंने टूर्नामेंट के आयोजक बब्लू हुंदल और उनकी टीम को बधाई दी, जिन्होंने पंजाब के खिलाड़ियों को शामिल कर इस टूर्नामेंट का आयोजन किया। उन्होंने कहा, “पंजाब के युवाओं को नशे से दूर रखने और उन्हें खेलों से जोड़ने का यह एक सराहनीय प्रयास है।”
बस्सी ने जब इस अवसर पर स्टेडियम का दौरा किया तो वहां की स्थिति देखकर दुख व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि अमृतसर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन के रूप में उन्होंने पूर्वी हल्के के इस स्टेडियम के लिए 3.5 करोड़ रुपये का फंड जारी किया था। इस फंड से स्टेडियम में कई विकास कार्य होने थे, जिसमें लोगों के लिए सैरगाह, बच्चों के लिए खेल के मैदान, लाइटिंग और पानी की सुविधाएं शामिल थीं। लेकिन, 22 सितंबर को उनके चेयरमैन पद से हटने के बाद यह सारा काम रोक दिया गया।
उन्होंने आगे कहा कि पंजाब के युवाओं को नशे से बचाने के लिए खेलों के प्रति जागरूक करना जरूरी है और इसके लिए स्टेडियम जैसी सुविधाएं अनिवार्य हैं। इसीलिए उन्होंने मुख्यमंत्री, हल्के के विधायक और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के नए चेयरमैन से अपील की कि इस प्रोजेक्ट की फाइल को जल्द पास करके काम शुरू करवाया जाए, ताकि युवाओं को खेल से जोड़ने का यह महत्वपूर्ण प्रयास पूरा हो सके।