रामपुर: जनपद में 1अप्रैल से हो रही गेहूॅं खरीद के दौरान जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हेम सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ मण्डी समिति मिलक में संचालित गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। मण्डी समिति मिलक में 20 गेहॅूं क्रय केन्द्र संचालित हैं। जिलाधिकारी ने सभी गेहॅू क्रय केन्द्रों पर शासन द्वारा निर्धारित रेट के अनुसार ही गेहूं खरीद के निर्देश दिये।
केन्द्र प्रभारियों ने बताया कि बिलासपुर क्षेत्र के अन्तर्गत कृषकों से सम्पर्क स्थापित कर केन्द्र पर गेहूॅं लाने हेतु लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है और कृषकों द्वारा खेत से गेहूॅं बिक्री हेतु सीधे क्रय केन्द्र पर लाया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान क्रय केन्द्रों पर किसानों की सुविधा हेतु उनके बैठने एवं पेयजल की सुविधा उपलब्ध पायी गयी।
जिलाधिकारी ने केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया है कि किसानों के गेहूॅं क्रय का भुगतान शासन की मंशानुरूप पारदर्शी ढंग से व ससमय किया जाये।
उन्होंने कहा कि गेहूॅं क्रय के उपरान्त 48 घंटे में वर्ष 2025-26 के लिए निर्धारित गेहूॅं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रूपये प्रति कुन्तल की दर से किसानों का भुगतान करना करें। छोटे व मध्यम वर्गीय किसानों का प्राथमिकता के आधार गेहूॅं क्रय किया जाये। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वि./रा., जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, उप जिलाधिकारी को नियमित रूप से गेहूं क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने सचिव मण्डी समिति को निर्देशित करते हुए कहा कि 20 गेहूॅं क्रय केन्द्रों में 15 गेहूॅं क्रय केन्द्र मण्डी समिति के बाहर मण्डी समिति की खाली पड़ी जमीन पर क्रय केन्द्र संचालित करायें, ताकि कृषकों को सरकारी क्रय केन्द्रों की जानकारी हो सके और सुविधानुसार अपना गेहूॅं ससमय विक्रय कर सकें। इस दौरान सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, जिला खरीद अधिकारी, एसडीएम मिलक एवं जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन, रामपुर का निरीक्षण कर आरटीसी तैयारियों का लिया गया जायजा-
आज दिनांक 09.04.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन, रामपुर का निरीक्षण कर आरटीसी तैयारियों का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान आरटीसी बैरक, भोजनालय, नवननिर्मित आवास, शौचालय, क्लासरूम आदि को चैक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन भी मौजूद रहे