Rampur: जिलाधिकारी ने राजकीय आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण 

रामपुर: जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने रामपुर शहर स्थित राजकीय आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालय में लाइब्रेरी की स्थापना को लेकर जिला समाज कल्याण अधिकारी के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि यह विद्यालय मुख्यालय पर स्थित होने एवं आवागमन की सुगमता के दृष्टिगत इसमें लाइब्रेरी की स्थापना का निर्णय लिया गया है। इसमें कक्षा 6 से 12 वीं तक के विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।
लाइब्रेरी की स्थापना होने से प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।
निरीक्षण के दौरान इस विद्यालय परिसर में वर्ष 2008 में बना एक छात्रावास जर्जर अवस्था में पाया गया, जिसे अभी तक उपयोग में नहीं लाया गया। जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को इस छात्रावास की तत्काल मरम्मत कराकर संचालित कराये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को छात्रावास परिसर की प्रतिदिन साफ-सफाई कराने एवं अध्ययनरत बच्चों को मैन्यू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराने एवं शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाये जाने के निर्देश दिये.

Leave A Reply

Your email address will not be published.