बूथ लेबल अधिकारियों के माध्यम से घर-घर सत्यापन की कार्यवाही के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के साथ बैठक कर दी जानकारी
मिर्जापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बूथ लेबल अधिकारियों के माध्यम से घर-घर सत्यापन की कार्यवाही के सम्बन्ध में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया किक 20 अगस्त 2024 से प्रारम्भ हो रहे बूथ लेबल अधिकारियों के माध्यम से घर-घर सत्यापन की कार्यवाही बी0एल0ओ0 ऐप के माध्यम से की जायेगी, जिसके सम्बन्ध में बी0एल0ओ0 एप का प्रशिक्षण जनपद के समस्त बी0एल0ओ0 को दिया जा चुका हैं। उन्होने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार पिछले वर्ष के पुनरीक्षण के आंकड़े यथा ईपी रेशियो, जेण्डर रेशियो, 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के सम्बन्धि में पायी गयी कमियों/अन्तराल को दिनांक-20 अगस्त 2024 से प्रारम्भ हो रहे घर-घर सत्यापन की कार्यवाही में दूर किया जाने की कार्यवाही किया जाना है।