जिलाधिकारी ने शिशु सदन का किया औचक निरीक्षण

रामपुर। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने रामपुर शहर स्थित शिशु सदन का औचक रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिशु सदन परिसर में पर्याप्त साफ सफाई न होने पर नाराजगी जताई और अधीक्षक सहित पूरे स्टाफ को जमकर फटकार लगाई। बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए डॉक्टर के आने की स्थिति तथा प्रतिदिन मेन्यू के अनुसार बनने वाले भोजन के बारे में भी जिलाधिकारी ने अधीक्षक से जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने परिसर में मिली अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए बच्चों की सुविधाओं के लिए वहां मौजूद संसाधनों के सत्यापन के लिए एसडीएम सदर को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर मोनिका सिंह मौजूद रहीं।

रामपुर। रामपुर में आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के साथ ही केंद्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं को पुनः प्रभावी ढंग से लागू कराने के लिए प्रशासनिक स्तर से हर जरूरी कवायद की जा रही है।जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देश पर सभी अधिकारी तय समय से अपने कार्यालय में पहुंच रहे हैं और कार्यालय में कार्यालय पहुंचने की जानकारी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से दे रहे हैं।
जिलाधिकारी द्वारा आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के उपरांत आयोजित पहली बैठक के दौरान ही सभी अधिकारियों को समय से अपने कार्यालय में पहुंचकर जन समस्याएं सुनने और कार्यालय में जनसुनवाई करते हुए फोटो व्हाट्सऐप ग्रुप पर शेयर करने के निर्देश दिए गए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.