जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक 

सभी राजनैतिक दल प्रत्येक बूथ पर नामित करें बूथ लेवल एजेंट।

रामपुर: जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने सभी दल के प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि मा. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में सभी राजनीतिक दल प्रत्येक बूथ पर अपने-अपने बूथ लेवल एजेंट(बीएलए) नियुक्त कर दें, ताकि बीएलओ द्वारा किए जा रहे मतदाता सूची में विभिन्न प्रकार के कार्यों की जानकारी उन्हें समय-समय पर प्राप्त होती रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में सभी मतदाताओं के मोबाइल नंबर अपडेट करा दें, ताकि आयोग द्वारा मतदाता सूची/निर्वाचन कार्यों से जुड़ी विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से संबंधित जानकारी मतदाता को उनके मोबाइल नंबर पर उपलब्ध कराई जा सके।
उन्होंने बताया कि राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचक नामावली के संबंध में समय समय पर प्राप्त कराये जाने वाले अभिलेखों के बारे में भी अवगत कराये जाने के भी निर्देश दिये गये हैं।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष आलेख प्रकाशित एवं अंतिम प्रकाशित नि:शुल्क मतदाता सूची की छायाप्रति एवं पीडीएफ डाटा उपलब्ध कराया जाता है एवं मतदाता सूची में जोड़े या काटे गए नाम की सूची (प्रारूप 9, 10, 11 व 11 क) का पीडीएफ डाटा उपलब्ध कराया जाता है। इसके अतिरिक्त मतदेय स्थल सूची और बीएलओ सूची भी उपलब्ध कराई जाती है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हेम सिंह ने बताया कि आयोग द्वारा निरंतर मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।मतदाताओं के नाम जोड़ने, काटने व शुद्ध करने के लिए 4 तिथियां 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में जनपद में मतदाताओं के रूप में दर्ज कुल संख्या 17 लाख 51 हजार 794 है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित पोर्टल वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से घर बैठे मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाना, निवास स्थान परिवर्तन या अन्य संशोधन आसानी से कर सकते हैं।
उन्होंने सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों से अपील की है कि सभी बूथों पर अपना बीएलए नामित कर अपात्र मतदाताओं के नाम सूची से हटवाने व मतदाता सूची में यदि कोई त्रुटि है तो उसे शुद्ध करने में सहयोग करें।
बैठक में समस्त एसडीएम व राजनैतिक दल के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.