डूंगरपुर बस्ती में मारपीट, डकैती और आपराधिक षड्यंत्र के मामले में कोर्ट ने आज़म खान सहित सभी आरोपियों को किया बरी

रामपुर के डूंगरपुर बस्ती में मारपीट, डकैती और आपराधिक षड्यंत्र के मामले में रामपुर एमपी एमएलए कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है जिसके अनुसार आज़म खान सहित सभी आरोपी बरी हो गए।

बता दें कि गंज थाना क्षेत्र के डूंगरपुर बस्ती को खाली कराने के कई मुकदमे वर्ष 2019 में दर्ज हुए थे। इस मामले में पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर अहमद खां, ठेकेदार बरकत अली, रिटायर्ड सीओ आले हसन, फिरोज खां, रानू खां, धर्मेंद्र चौहान, आजम खां आरोपी थे।

माजवादी पार्टी के नेता रहे आजम खान बुधवार को कोर्ट में पेश हुए।   गौरतलब है कि आजम खान पर साल 2019 में बस्ती खाली कराने के 12 मुकदमें दर्ज हुए थे। इन में उनके खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, डकैती, आपराधिक षड्यंत्र रचने के आरोप लगाए गए थे। इस मामले में दोनों पक्षों की बहस के बाद आज एमपी एमएलए कोर्ट ने सभी आरोपों से उन्हें बरी कर दिया है।

आजम खान खेमे में दौड़ी खुशी की लहर देखने को मिल रही है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.