सिकन्द्राबाद । विधानसभा क्षेत्र के गांव गाजीपुर व भटपुरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया है।जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह रहे।
विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं जनसंवाद कार्यक्रम से जनता को कल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ मिल रहा है। वर्तमान सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को आम जन तक तक पहुंचाना है। प्रदेश का कोई पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित ना रहे, इसके लिए सैंकड़ो एलईडी वैन गांवों गांवों में जा रही है।उन्होने कहा यात्रा का उद्देश्य केंद्र और राज्य की योजनाओं से हर व्यक्ति को जोडऩा है। साढ़े नौ सालों में केंद्र सरकार और 9 सालों में प्रदेश सरकार की जो योजनाएं बनी हैं अगर कोई व्यक्ति उनसे छूट गया है तो उन्हें योजनाओं से जोडक़र उन्हें लाभान्वित करना है। मोदी-योगी सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं को गरीब के घर तक पहुंचाना है।इस अवसर पर योगेश यादव प्रधान गाजीपुर,मनोज शर्मा प्रधान भटपुरा,अरुण प्रजापति, सोनु शर्मा, सनी ठाकुर, आजाद शर्मा आदि कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।
