हुड्डा कॉलोनी का कमर्शियल एरिया नशेड़ियों का अड्डा बन गया, सफाई और सुरक्षा की समस्याएं बढ़ी
नशेड़ियों का अड्डा बना खाली पड़ा हुड्डा का कमर्शियल एरिया
ऐलनाबाद: शहर के वार्ड नंबर 17 में स्थित सरकारी अस्पताल के पीछे खाली पड़ी हुड्डा कॉलोनी का कमर्शियल एरिया इन दिनों नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है। यहां जगह-जगह खाली बोतलें और नशे के निशान मिले हैं। पास में स्थित पतंजलि पार्क के कारण यहां दिनभर सैर करने आने वाले लोग भी हैं, लेकिन रात होते ही नशेड़ी इस इलाके में जमा हो जाते हैं। खाली पड़ी दुकानों और झाड़ियों की आड़ में वे शराब का सेवन करते हैं और बोतलें व अन्य सामान वहीं छोड़कर चले जाते हैं।
साफ-सफाई की बदहाल स्थिति और सुरक्षा की समस्याएं
यह इलाका कई सालों से खाली पड़ा हुआ है, जिसके कारण यहां झाड़ियां उग आई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह जगह आवारा पशुओं को चारा डालने का स्थान बन गई है और यहां सफाई की स्थिति बेहद खराब है। वहीं, बरसात के मौसम में यहां पानी भर जाता है, जिससे कई घरों में पानी घुसने की समस्या पैदा हो जाती है।
स्थानीय निवासी रामलाल मेहता और घनश्याम जिंदल ने इस इलाके में सफाई और जलनिकासी की समस्याओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र हुड्डा कॉलोनी का कमर्शियल एरिया होने के बावजूद यहां की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।
सिर्फ सफाई ही नहीं, सुरक्षा का भी अभाव
हुड्डा कॉलोनी के पार्कों की स्थिति भी खस्ता हो चुकी है, जहां पर सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। अक्षित सरदाना ने बताया कि यहां शाम के समय अंधेरा फैल जाता है, जिससे लोगों को आने-जाने में डर लगता है।
प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं
राम सिंह सौलंकी, नगरपालिका प्रधान, ऐलनाबाद ने कहा कि सफाई अभियान चलाया जा रहा है और कुड़ा डालने वालों पर निगरानी रखी जा रही है। साथ ही, पार्कों की देखभाल के लिए ठेका दिया गया है। हालांकि, जेई हुड्डा सिरसा, विनोद कुमार ने कहा कि अब तक इस बारे में कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। जैसे ही शिकायत प्राप्त होगी, संबंधित अधिकारियों को सूचित किया जाएगा और समस्याओं का समाधान किया जाएगा।