हलिया-मीरजापुर: हलिया बाजार के माता चौरा मोड़ के पास सोमवार को दोपहर करीब एक बजे चलती बाइक में अचानक आग लगने से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। आग लगते ही बाइक चालक ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई। आस-पास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पानी डाला और भींगे बोरे से आग को बुझाया। इसके बाद तिराहे पर घंटों जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हटवाया, तब जाकर आवागमन सामान्य हो सका।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि हलिया थाना क्षेत्र के पुरवा अवसान सिंह गांव निवासी संजय यादव, जो कि दवा लेने बाजार आए थे, जैसे ही घर वापस जा रहे थे, कस्बा स्थित माता चौरा के पास उनकी बाइक में अचानक आग लग गई। आग देख संजय यादव ने तुरंत बाइक को सड़क पर खड़ा कर दिया और खुद भागकर दूर खड़े हो गए।
आग लगने से बाइक धूं-धूं कर जलने लगी, जिसे देख आसपास के दुकानदारों ने बाल्टियों में पानी भरकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग और फैल गई। बाद में मौके पर पहुंचे अन्य लोगों ने भीगे हुए बोरे से बाइक पर आग को ढक कर काबू पाया।
इस हादसे के कारण तिराहे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने पहुंचकर जाम को हटवाया, जिससे यातायात फिर से सामान्य हो सका।