ऐलनाबाद: शहर के वार्ड नंबर 9 स्थित प्राचीन श्री बाबा रामदेव मंदिर में 6 फरवरी, वीरवार को भव्य वार्षिक जागरण का आयोजन किया जाएगा। यह जागरण रात्रि 9:15 बजे से प्रभु इच्छा तक चलेगा, जिसमें दूर-दूर से भजन मंडलियों को आमंत्रित किया गया है।
भजन मंडलियों की होगी विशेष प्रस्तुति
इस धार्मिक आयोजन में राजस्थान से रोशन रसीला और पंजाब से जोशु कन्हैया अपनी मधुर वाणी में बाबा का गुणगान करेंगे। साथ ही बब्बू म्यूजिकल ग्रुप और आतिश चक्रधारी आर्ट ग्रुप द्वारा बाबा की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की जाएगी।
विशेष आकर्षण – भव्य श्रृंगार और झांकियां
ड्राई फ्रूट से बाबा का भव्य श्रृंगार किया जाएगा।
पूरे मंदिर परिसर को दूधिया लाइटिंग से अद्भुत तरीके से सजाया गया है।
रात्रि में जागरण के दौरान राधा-कृष्ण और भोले भंडारी की झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी।
7 फरवरी को विशाल भंडारे का आयोजन
शहर की प्राचीन धाम बाबा रामदेव सेवा समिति के प्रवक्ता एम.पी. तंवर ने बताया कि 7 फरवरी की प्रातः 5:15 बजे से विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा, जो प्रभु इच्छा तक जारी रहेगा।
यह सैकड़ों वर्ष पुराना बाबा रामदेव मंदिर आस्था और श्रद्धा का केंद्र है, जहां दूर-दूर से श्रद्धालु माथा टेकने और मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए आते हैं।
समिति ने श्रद्धालुओं से किया आग्रह
श्री प्राचीन धाम बाबा रामदेव सेवा समिति ऐलनाबाद ने धार्मिक प्रवृत्ति के सभी लोगों से अधिक संख्या में शामिल होकर जागरण का आनंद लेने और पुण्य के भागी बनने की अपील की है। साथ ही, अगले दिन भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए भी आग्रह किया है।
यह वार्षिक उत्सव हर वर्ष बड़े उल्लास और भक्ति-भाव से मनाया जाता है, जिसमें बाबा रामदेव के भक्त अपनी श्रद्धा और आस्था के साथ शामिल होते हैं।