केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को आमजन तक पहुँचाना ही लक्ष्य

सिकंदराबाद- विधानसभा के ग्राम आजमपुर हुसैनपुर में राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर व विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया तथा योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले पात्र व्यक्तियों को स्वीकृति पत्र, आयुष्मान गोल्डन कार्ड वितरण तथा उपस्थित जनमानस को लाभप्रद योजनाओं की जानकारी दी।राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर ने संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने एवं छूटे हुए हितग्राहियों को योजनाओं से जोडऩे के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया गया है और उनकी इस सोच को साकार करने के उद्देश्य से अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसका आप सभी भरपूर लाभ लें।विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा का उदेश्य देशभर में लोगों को केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना तथा ऐसे लोग जो केंद्र सरकार की योजनाओं से नहीं जुड़े है, उन सभी लोगों को सरकार की योजनाओं से जोड़कर लाभ पहुंचाना है। विकसित भारत का निर्माण और अंत्योदय का हमारा संकल्प इस यात्रा के माध्यम से साकार हो रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.