अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रेनू सिंह की अध्यक्षता में संकल्प हब कार्यक्रम के अंतर्गत कार्ययोजना की समीक्षा हेतु बैठक आहुत की गई जिसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार द्वारा संकल्प हब कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर अपर जिलाधिकारी प्रशासन को अवगत कार्य गया कि भारत सरकार द्वारा संकल्प हब के अंतर्गत विशेष जागरूकता अभियान जनपद, विकास खंड, पंचायत स्तर एवं नगर स्तर पर आयोजित किए जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं।
जिसमे रेनू सिंह नोडल अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित करते हुए उक्त कार्यक्रम को व्यापक रूप से कराए जाने के हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समन्वयक कौशल विकास, अधिशासी अभियंता नगर पालिका/नगर पंचायत, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, सेंटर मैनेजर वन स्टाप सेंटर, पुलिस विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, स्वास्थ्य विभाग, चाइल्ड हेल्पलाइन, जिला बाल संरक्षण इकाई, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि से समन्वय स्थापित कर प्रत्येक स्तर पर विभाग से नामित कर उक्त कार्यक्रम को कराते हुए उसकी सूचना डैशबोर्ड पर ससमय अपलोड करना सुनिश्चित करें तथा कार्यक्रमों से संबंधित बिंदुओं की समीक्षा करना सुनिश्चित करें । साथ ही निर्देशित किया गया कि कन्या सुमंगला योजना का आंगनवाडी, अध्यापकों, सचिवों एवं आशा के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत पर व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुए लाभान्वित कार्य जाए।
बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी ग्रीस कुमार यादव, गुल नवाज आलम, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक, वीरेंद्र कुमार सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रणव कुमार पाठक जिला समाज कल्याण अधिकारी, सतेंद्र कुमार मिश्रा श्रम प्रवर्तन अधिकारी,आशुतोष चंदोला जिला सूचना अधिकारी, मनोज वर्मा प्रभारी एएचटीयू,मायाराम महिला थाना, रवि कुमार संरक्षण अधिकारी, प्रीति कौशल, कमल शर्मा परियोजना समन्वयक चाइल्ड हेल्पलाइन, प्रतीक्षा मिश्रा प्रभारी वन स्टॉप सेंटर, सपना जायसवाल चौकी प्रभारी, प्रवीण कुमार खंड विकास अधिकारी जगत/देहगंवा आदि उपस्थित रहे ।