रामपुर। रामपुर में राईट व म्यूटल वेनिफिट इण्डिया निधि लिमिटेड के नाम से फर्जी कम्पनी बनाकर एवं फर्जी खाते खोलकर वादी एवं वादी के अन्य 51 साथियों के 14,30,917 रूपये हडप लेने के आरोप में वर्ष 2018 से फरार चल रहा 15,000/- का इनामी/मफरूर अभियुक्त ताहिर एक अदद तमंचा 315 बोर मय 7 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया, वहीं एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि इसके ऊपर 8 मुकदमें मुरादाबाद और टांडा थाने में दर्ज है.